
कमला कॉलेज में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा तनाव मुक्त विषय पर विचार गोष्ठी
तनाव से मुक्त रखने के लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है- नीरज शर्मा
सीधी। बुधवार को स्थानीय कमला कॉलेज में ब्रह्मकुमारी बहनों के आतिथ्य में वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जीवन में तनाव मुक्त कैसे रहा जाए विषय पर बृहद रूप से चर्चा किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुनीता सक्सेना द्वारा ब्रह्मकुमारी बहनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। गोष्ठी की शुरुआत में ब्रह्मकुमारी बहन कुसुम ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मकुमारी प्रिया बहन, जो फरीदाबाद दिल्ली से आईं थी और स्वयं प्रबंध विषय में स्नातकोत्तर थी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बड़े ही सहजता से तनाव मुक्त रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थितियों में हर समस्या में, हर बात को सकारात्मक सोचने की कला जीवन को सुखी बनाती है। कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सभी कैसे योगदान प्रदान कर सकते हैं। संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप को तनाव से मुक्त रखने के लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। प्रशासनिक अधिकारी एच एस पांडेय ने कहा कि क्रोध से तनाव और तनाव से अनेक बीमारियां पैदा होती हैं। प्राचार्या ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में तनाव-प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण में अहम भूमिका अदा करता है। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने तनाव से मुक्ति पाने के सकारात्मक चिंतन के जरिये वचनबद्ध हुए। मंच संचालन मंगलेश्वर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी अनिल नायर, क्रीड़ा प्रभारी हंसराज सिंह, विज्ञान संकाय प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, वाणिज्य संकाय प्रमुख मनीष गिरी, कला संकाय एवं समाज कार्य विभाग प्रमुख डॉ. के. के. तिवारी, प्राध्यापक शिवेंद्र सिंह, के. के. तिवारी, जी. डी. द्विवेदी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, आर. डी. तिवारी, विवेक यादव, प्रदीप सोनी, राजेश गुप्ता, प्रीती पांडेय, विनय त्रिपाठी, पीयूष गुप्ता, रामायण प्रसाद भट्ट, सरोज सिंह, स्वाति शुक्ला, पीयूष गुप्ता, अन्नू जायसवाल, बृजेश त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, पी. एन. सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी, कैम्पस प्रभारी राहुल द्विवेदी, दिलीप सिंह परिहार सहित समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।