बुधवार, 25 जनवरी 2017
RAJKAPOOR CHITERA: NATIONAL GIRL CHILD DAY 2017
RAJKAPOOR CHITERA: NATIONAL GIRL CHILD DAY 2017: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चो ने अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया चित्रकार राजकपूर चितेरा के संग बच्चें जागरूकता सन्देश देते हुए ! ...
NATIONAL GIRL CHILD DAY 2017
राष्ट्रीय
बालिका दिवस पर बच्चो ने अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया
शहर
के श्रीगणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में छात्रों ने हाथ में तख्ती, पोस्टर
लेकर बड़े उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय बालिका दिवस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया । इस
अवसर पर विद्यालय के आर्ट अध्यापक राजकपूर चितेरा के निर्देशन में बच्चों ने
जनजागरण कर लोंगो को जागरूक किया । नन्हे-मुन्हे बच्चों ने तरह -तरह के कॉस्ट्यूम
के जरिये देश में प्रभावशाली महिलाओं के परिधान को धारण कर उनके जैसा बनने का
संकल्प लिया ।
बालिका
शिशु के लिये राष्ट्रीय कार्य दिवस के रुप में हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय
बालिका शिशु दिवस मनाया जाता है। देश में लड़कियों के लिये ज्यादा समर्थन और नये
मौके देने के लिये इस उत्सव की शुरुआत की गयी। श्रीगणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
मंगलवार का दिन बहुत ही उत्साह से भरा रहा । चित्रकार राजकपूर चितेरा के साथ मिलकर
स्कूली छात्रों ने देश के महान महिलाओं को नकल करते हुए उनके जैसा परिधान को ग्रहण
करते हुए अपने हाथों में सन्देश लिखा पोस्टर, बैनर व तख्ती के जरिये अलग अंदाज में
जागरूकता सन्देश दिया । स्कूल के प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने बालिकाओं को जागरूक
सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया । बच्चो के साथ अध्यापकों में अर्चना मिश्रा,
सुमित भारती, डीके खरे व मनोज विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा । चित्रकार राजकपूर
चितेरा ने कहा कि बालिका शिशु के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों
में फैला है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख,
सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले
अल्ट्रासाउण्ड सेंटर व चिकित्सकों तथा अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की
आवश्यकता बतलाई और समाज के जागरूक नागरिकों व स्वयंसेवी संगठनों से कन्या भ्रूण
हत्या के विरूद्ध आवाज उठाने की अपील भी की।
शनिवार, 14 जनवरी 2017
चित्रकार चितेरा की विवेकानंद को अनूठी स्राधांजलि
यह स्वामी विवेकाननद जी का जन्मदिवस ही है जिसे हम सब “युवा दिवस” के रूप में मनाते है । १२ जनवरी का यह विशेष दिन हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है । विशेषकर युवओं में इसे लेकर बहुत उत्साह देखने को मिलता है, और भला हो भी क्यों नहीं, यह उन्ही के नाम से तो इतना सफल हो सका है । स्वामी विवेकानंद के उन्ही सिद्धांतों और उपदेशों पर बुधवार को जिले के सुलेमपुर परसावां स्थित रामलाल आदर्श इंटर कॉलेज में चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद जी के एक संत जीवन की पूरी झाँकी को चित्र के रूप में बनाई । इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को दिनचर्या में ग्रहण कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्वसंध्या के उपलक्ष्य पर चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन शैली के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से बड़े आकार में स्वामी विवेकानन्द जी पाट्रेट चित्र को बनाकर उनके विचारों और आदर्शो को जीवांत बना दिया । राजकपूर चितेरा द्वारा बनाई स्वामी जी की चित्र में विवेकानंद का दर्शन और उनके आदर्श, शिक्षा, लक्ष्य, चरित्र व परिपक्वता आदि विषयों का भाव जागृत हो रही थी । रंगों में राष्ट्र के लिए बलिदान की भाव दिख रही थी । इस अवसर पर कलाकार राजकपूर चितेरा का कहना था कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान इंसान थे जो हमेशा देश की ऐतिहासिक परंपरा को बनाने और नेतृत्व करने के लिये युवा शक्ति पर विश्वास करते थे और मानते थे कि विकसित होने के लिये देश के द्वारा कुछ उन्नति की जरुरत है।कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के संचालक महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और आने वाला कल युवाओं से ही है । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्याद युवाओं की संख्या है, भारत को विकासशील से विकसित बनाने में युवाओं को ही निर्णायक भूमिका निभानी है । स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। कवि अजय कुमार चौबे ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाने बात कही । इस अवसर पर छात्र व छात्राओं सहित समस्त अध्यापकगण माजूद रहे ।
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्वसंध्या के उपलक्ष्य पर चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन शैली के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से बड़े आकार में स्वामी विवेकानन्द जी पाट्रेट चित्र को बनाकर उनके विचारों और आदर्शो को जीवांत बना दिया । राजकपूर चितेरा द्वारा बनाई स्वामी जी की चित्र में विवेकानंद का दर्शन और उनके आदर्श, शिक्षा, लक्ष्य, चरित्र व परिपक्वता आदि विषयों का भाव जागृत हो रही थी । रंगों में राष्ट्र के लिए बलिदान की भाव दिख रही थी । इस अवसर पर कलाकार राजकपूर चितेरा का कहना था कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान इंसान थे जो हमेशा देश की ऐतिहासिक परंपरा को बनाने और नेतृत्व करने के लिये युवा शक्ति पर विश्वास करते थे और मानते थे कि विकसित होने के लिये देश के द्वारा कुछ उन्नति की जरुरत है।कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के संचालक महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और आने वाला कल युवाओं से ही है । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्याद युवाओं की संख्या है, भारत को विकासशील से विकसित बनाने में युवाओं को ही निर्णायक भूमिका निभानी है । स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। कवि अजय कुमार चौबे ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाने बात कही । इस अवसर पर छात्र व छात्राओं सहित समस्त अध्यापकगण माजूद रहे ।
Share
![]() |
कैप्शन जोड़ें |
बुधवार, 11 जनवरी 2017
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्वसंध्या पर बनाई विवेकानंद की छवि चित्र
यह स्वामी विवेकाननद जी का जन्मदिवस ही है जिसे हम सब “युवा दिवस” के रूप में मनाते है । १२ जनवरी का यह विशेष दिन हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है । विशेषकर युवओं में इसे लेकर बहुत उत्साह देखने को मिलता है, और भला हो भी क्यों नहीं, यह उन्ही के नाम से तो इतना सफल हो सका है । स्वामी विवेकानंद के उन्ही सिद्धांतों और उपदेशों पर बुधवार को चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद जी के एक संत जीवन की पूरी झाँकी को चित्र के रूप में बनाई । इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को दिनचर्या में ग्रहण कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।
यह स्वामी विवेकाननद जी का जन्मदिवस ही है जिसे हम सब “युवा दिवस” के रूप में मनाते है । १२ जनवरी का यह विशेष दिन हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है । विशेषकर युवओं में इसे लेकर बहुत उत्साह देखने को मिलता है, और भला हो भी क्यों नहीं, यह उन्ही के नाम से तो इतना सफल हो सका है । स्वामी विवेकानंद के उन्ही सिद्धांतों और उपदेशों पर बुधवार को चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्वामी विवेकानंद जी के एक संत जीवन की पूरी झाँकी को चित्र के रूप में बनाई । इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को दिनचर्या में ग्रहण कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।
शनिवार, 7 जनवरी 2017
सचिन के जन्मदिन पर 1500 फुट लम्बी पेंटिंग
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के प्रति लोग तरह-तरह से अपने प्यार और दिवानगी का इजहार करते हैं। इलाहाबाद के एक मशहूर कलाकार ने मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी 1500 फुट लम्बी पेंटिंग बनाने का फैसला किया है। 24 अप्रैल को सचिन 38 साल के हो जाएंगे।...
इलाहाबाद,
19 अप्रैल । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के प्रति लोग तरह-तरह
से अपने प्यार और दिवानगी का इजहार करते हैं। इलाहाबाद के एक मशहूर कलाकार
ने मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी 1500 फुट लम्बी पेंटिंग
बनाने का फैसला किया है। 24 अप्रैल को सचिन 38 साल के हो जाएंगे।
इलाहाबाद
के दारागंज निवासी राज कपूर चितेरा शहर के ऐतिहासिक चंद्रशेखर आजाद पार्क
में कैनवास पर सचिन तेंदुलकर की विशालकाय पेंटिंग बनाएंगे। चितेरा इस
पेंटिंग में सचिन के जीवन के हर पहलू को उकेरने का प्रयास करेंगे।
चितेरा
ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं 24 अप्रैल को सचिन की 1500 फुट
लम्बी पेंटिंग बनाकर उनके जन्मदिन को बेहद खास बनाना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के भगवान सचिन का यह जन्मदिन बेहद खास इसलिए है क्योंकि क्रिकेट विश्वकप जीतने का उनका सपना पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा, "मैं 22 अप्रैल को शाम चार बजे से यह पेंटिंग बनाना शुरू
करूंगा और लगातार बिना रुके 24 अप्रैल को पूरी करने के बाद स्कूल और कालेज
के छात्रों की मदद से मानव श्रृखंला बनाकर इसका प्रदशर्न करूंगा।"
चितेरा
के मुताबिक 1500 फुट लम्बी और 4 फुट चौड़ी इस पेटिंग में सचिन की जिंदगी
के हर पहलू का समावेश रहेगा। उनके बचपन से लेकर 21 साल के करियर की सभी
उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। पेंटिंग में कुल 500 चित्र रहेंगे।
पेंटिंग
में वर्ष 2011 क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी के अलावा सचिन के गुरू रमाकांत
आचरेकर और उनके सबसे बड़े फैन के नाम से मशहूर मुजफ्फरपुर निवासी सुधीर
कुमार का भी चित्र होगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)