राष्ट्रीय
बालिका दिवस पर बच्चो ने अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया
शहर
के श्रीगणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में छात्रों ने हाथ में तख्ती, पोस्टर
लेकर बड़े उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय बालिका दिवस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया । इस
अवसर पर विद्यालय के आर्ट अध्यापक राजकपूर चितेरा के निर्देशन में बच्चों ने
जनजागरण कर लोंगो को जागरूक किया । नन्हे-मुन्हे बच्चों ने तरह -तरह के कॉस्ट्यूम
के जरिये देश में प्रभावशाली महिलाओं के परिधान को धारण कर उनके जैसा बनने का
संकल्प लिया ।
बालिका
शिशु के लिये राष्ट्रीय कार्य दिवस के रुप में हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय
बालिका शिशु दिवस मनाया जाता है। देश में लड़कियों के लिये ज्यादा समर्थन और नये
मौके देने के लिये इस उत्सव की शुरुआत की गयी। श्रीगणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
मंगलवार का दिन बहुत ही उत्साह से भरा रहा । चित्रकार राजकपूर चितेरा के साथ मिलकर
स्कूली छात्रों ने देश के महान महिलाओं को नकल करते हुए उनके जैसा परिधान को ग्रहण
करते हुए अपने हाथों में सन्देश लिखा पोस्टर, बैनर व तख्ती के जरिये अलग अंदाज में
जागरूकता सन्देश दिया । स्कूल के प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने बालिकाओं को जागरूक
सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया । बच्चो के साथ अध्यापकों में अर्चना मिश्रा,
सुमित भारती, डीके खरे व मनोज विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा । चित्रकार राजकपूर
चितेरा ने कहा कि बालिका शिशु के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों
में फैला है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख,
सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले
अल्ट्रासाउण्ड सेंटर व चिकित्सकों तथा अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की
आवश्यकता बतलाई और समाज के जागरूक नागरिकों व स्वयंसेवी संगठनों से कन्या भ्रूण
हत्या के विरूद्ध आवाज उठाने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें