शनिवार, 23 दिसंबर 2017

कमला कॉलेज के आलोक को एपीएस के 6वें दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक




महामहिम के हाथों मिला स्वर्ण पदक
राजकपूर चितेरा ( एसजीई न्यूज़ नेटवर्क)
      सीधी। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 6वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को कुलाधिपति राज्यपाल ओपी कोहली ने नगर के कमला मेमोरियल कालेज के एम.कॉम विभाग के छात्र आलोक ओझा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। गौरतलब है कि आलोक ने एम.कॉम. विषय में सर्वाधिक 82 फीसदी अंको के साथ पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया था। इस सम्मान से न केवल जिले का मान बढ़ा बल्कि परिजनों व गुरुजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।
         एपीएस विश्वविद्यालय के पंडित शम्भूनाथ शुक्ल सभागार शनिवार को सम्पन्न हुए 6वें दीक्षांत समारोह में वाणिज्य की परास्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में आलोक को महामहिम के द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया। आलोक ने अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षक प्रोफेसर को देते हुए कहा कि इस पदक को पाकर उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है। मूलतः जिले के गोपद बनास तहसील के बिसैधा ग्राम के निवासी आलोक बचपन से ही मेधावी छात्र हैं। स्कूली शिक्षा नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में पूर्ण करने के पश्चात स्नातक जबलपुर के सेंट अलासियरन कॉलेज से किया। तत्पश्चात उन्होंने परास्नातक जिले के कमला कॉलेज में दाखिला लिया। आलोक के पिता रामनाथ शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनकी माता पुष्पा शर्मा एक गृहरणी हैं। तीन भाइयों में आलोक मझले हैं। बड़े भाई अरुण ओझा नगर के श्री गणेश ग्रुप में मैनेजर के पद पर कार्यरत है एवं छोटे भाई अरविंद ओझा छात्र हैं।
उधर कमला कालेज के संचालक नीरज शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है। हमें अगर जिन्‍दगी में सफलता पानी है, हमें अगर जिन्‍दगी में बदलते युग के साथ अपने आप को समकक्ष बनाए रखना है तो उसकी पहली शर्त होती है। हमारे भीतर का जो विद्यार्थी है वो कभी मुरझा नहीं जाना चाहिए, वो कभी मरना नहीं चाहिए। दुनिया में वो ही इस विशाल जगत को, इस विशाल व्‍यवस्‍था को अनगिनत आयामों को पा सकता है, कुछ मात्रा में पा सकता है जो जीवन के अंत काल तक विद्यार्थी रहने की कोशिश करता है, उसके भीतर का विद्यार्थी जिन्‍दा रहता है। कहा कि जिन्‍दगी के हर कदम पर आप सफलता प्राप्‍त करे, यही मेरी आपको शुभकामनाएं हैं, बहुत-बहुत धन्‍यवाद। इस  मौके पर गणेश शिक्षा समिति के अध्यक्ष एमपी शर्मा, प्राचार्य जेएन मिश्र, प्राचार्य महेंद्र तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी एचएस पान्डेय, प्राचार्य सुनीता सक्सेना, प्रभाकर पान्डेय, प्रभात चौबे, आशीष मिश्र, राजकपूर चितेरा, अनिल नायर , केके गौतम , आरपी भट्ट, आकाश द्विवेदी ,स्वाति शुक्ला, ओपी शुक्ल, मनीष गिरी , हंसराज सिंह , धीरेंद्र शुक्ला , दिलीप सिंह परिहार , शैलजा शर्मा , प्रिया मिश्रा , पीएन सिंह , रंजना गुप्ता , विवेक यादव , पीयूष गुप्ता, नीलेश मिश्रा व अदिति सिंह बाघेल ने बधाई दी हैं।
***********************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें