गणेश
स्कूल की जूही को राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में मिला स्वर्ण पदक
जूही
को गोल्ड व अर्पिता को ब्रांज मिला ।
जबलपुर
में 3 से 4 फरवरी के बीच सम्पन्न हुई 35वीं म.प्र. बॉक्सिंग चैंपियनशिप
सीनियर,जूनियर एवं सब जूनियर (महिला वर्ग) में श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल
पड़रा की आठवीं की छात्रा जूही बनर्जी (सब जूनियर) 52 किलोग्राम भार में गोल्ड पदक
तो वही 30 किलोग्राम में सातवी की छात्रा अर्पिता सिंह (सब जूनियर) को तीसरे स्थान
में ब्रांज से ही संतोष करना पड़ा । सोमवार को विद्यालय पहुचने पर विद्यालय प्रबंधन
ने छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
 |
जूही को 52 किग्रा.भार वर्ग में जूही बनर्जी ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया
। दूसरी किग्रा.भार वर्ग अर्पिता सिंह को ब्रांज पदक मिली । छात्राओं के विद्यालय
पहुंचने पर सोमवार को सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं को बधाई दी है ।
मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज शर्मा, मैनेजर अरुण ओझा व प्राचार्य महेंद्र तिवारी,
शिक्षिका अर्चना मिश्रा एवं पीटीआई माखनलाल चतुर्वेदी ने जूही को तिलक माल्यार्पण
कर भव्य स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर नीरज शर्मा ने
कहा कि यह बहुत गर्व की बात हैं जूही ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल
जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं । छात्रा जूही बनर्जी ने कहा कि कड़ी मेहनत का
नतीजा है कि आज गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही हूं। जूही की मां सुप्रिया बनर्जी
अपनी बेटी के अचीवमेंट पर बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा कि जूही के पिता ने बेटी के
लिए जो सपना देखा था, आज वह उनकी दोनों बेटियां पूरा कर रही है। मैं बेटी के
अचीवमेंट पर बहुत खुश हूं। यह कहना चाहती हूं कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं,
बस उन्हें मौका मिलना चाहिए । सम्बंधित जानकारी राजकपूर
चितेरा ने दिया । |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें