रविवार, 5 फ़रवरी 2017

विश्व कैंसर दिवस

चितेरा ने फेस पेंटिंग के जरिये दिखाया कैंसर का दुष्प्रभाव

कैंसर महामारी को दिखाया फेस पेंटिंग में ।
कैंसर जागरूकता ही कलाकार का उद्देश्य हैं ।
आमतौर पर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की वजह तंबाकू ही माना जाता है, लेकिन जिंदगी में कुछ एहतियात बरतने से भी कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है । कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में बताना और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करके काबू व इससे बचाव संभव है। इसी उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस की पूर्वसंध्या के मौके पर श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में कला अध्यापक व प्रसिद्ध चित्रकार राजकपूर चितेरा ने स्कूल के छात्राओं के फेस पर पेंटिंग कर कैंसर रोग अथवा बचाव के बारे में आमजन में जागरुकता का संदेश दिया । विद्यार्थियों को भविष्य में तंबाकू , शराब आदि का सेवन करना न करने का संकल्प दिलाया गया ।
आधुनिक विश्व में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे सबसे ज़्यादा लोगों की मृत्यु होती है। विश्व में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक मरीज़ हैं। कैंसर के प्रति लोंगो को जागरूकता का संदेश देने के लिये शहर के श्री गणेश स्कूल के चित्रकार राजकपूर चितेरा ने अध्ययनरत छात्राओं में अर्पिता विश्वास, ज्योति साहू, श्रेया शुक्ला, शिवानी शुक्ला के फेस पर जागरूकता संबंधी व उसके दुष्प्रभाव को फेस पेंटिंग के जरिये दिखाने की कोशिश की हैं । कलाकार चितेरा के द्वारा बनाई गई फेस पेंटिंग में एक बिच्छू का चित्र हैं जो कैंसर जैसी भयावह बीमारी के बाद दुष्प्रभाव की ओर संकेत कर रही हैं । वही दूसरी तरफ महामारी रूपी डायन का चित्र मृत्यु को दिखा रही हैं । चित्रो के जरिये बचाव के तरीकों को श्लोगान के जरिये दिखाया हैं । चित्रों में रंगों का चयन विषय के अनुसार किया गया हैं । सब मिला के कहे तो इस चित्रकार का उद्देश्य हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैंसर रोग के प्रति जागरूक हो । इस मौके पर कलाकार चितेरा ने बताया कि फेस पेंटिंग के जरिये मेरी जो उद्देश्य हैं वह लोगों में अवेरनेस से हैं । राजकपूर चितेरा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आहार, विहार एवं विचार को संयमित एवं संतुलित होना चाहिए। जीवन में व्यायाम प्रतिकार क्षमता को बढ़ाता है। स्वस्थ होने से सोच भी स्वस्थ होती है। ऐसी भावना स्वयं को सुखी रखती है और दूसरों की मदद के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थायें आंदोलन चलाकर समाज को प्रोत्साहित करें तभी विश्व कैंसर दिवस सार्थक होगा।

विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा ने मादक द्रव्यों का सेवन से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कैंसर आनुवंशिक बन जाता है । उन्होंने कहा कि आज के दिन कम से कम एक व्यक्ति नशा त्यागने का संकल्प लें । मैनेजर अरुण ओझा ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए व्यक्ति को नियमित व्यायाम करना चाहिए। वहीं खान पान में भी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने गुटखाव तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने छात्रों से भविष्य में कभी सेवन न करने का बच्चो को संकल्प दिलाया और कैंसर के बारे में बच्चों को जानकारी दिया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें