मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

कलाकार की कल्पना






बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो ।चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे ।।


कलाकार की कल्पना

कलाकार की सब से बड़ी शक्ति उसकी कल्पना होती है वो उसके सहारे नई दुनिया की सैर करता है और गुज़रे हुए वक़्त की परिस्थितियों को पूरी शिद्दत के साथ रचनात्मक बिसात पर फैलाता हैI बचपन, उसके जज़बात और एहसासात और उसकी मासूमियत का जो एक सच्चा वर्णन चित्रकृति में नज़र आता है, इसका कारण यह भी हैI हम बचपन और उसकी परिस्थितियों को महसूस कर सकते हैं ।                     @राजकपूर चितेरा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें